
रीवा से ग्वालियर जा रही डबल डेकर बस झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह करीब चार बजे ग्राम बसरिया के निकट फोरलेन पर खराब खड़े हार्वेस्टर से टकराती हुई दूसरी दिशा में पहुंच गई, जिसमें लगभग तीस सवारियां बैठी थीं। बस चालक के दोनों पैरों में गंभीर चोट आने से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाकी सात सवारियां भी घायल हुई हैं। बस ग्वालियर के नरेंद्र सिंह तोमर की बताई जा रही है।