

{“_id”:”67f44011f1de18dce100414a”,”slug”:”due-to-depression-the-doctors-wife-hanged-herself-and-committed-suicide-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-529205-2025-04-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: डिप्रेशन में आकर डॉक्टर की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीपरी बाजार के सिद्धेश्वर नगर निवासी डॉक्टर की पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। करीब पांच साल से वह डिप्रेशन में थीं। फंदा लगाने के बाद उनको परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। 12 दिन बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई।
जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर पद से रिटायर शिव दयाल दोहरे सिद्धेश्वर नगर में पत्नी रामवती (54) के साथ रहते थे। उनका कहना है कि पांच साल से पत्नी रामवती डिप्रेशन में थीं। कई जगह उनका इलाज कराया गया। फायदा न होने पर रामवती कई दफा सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थीं। रामवती छोटी-छोटी बात पर तनाव में आ जाती थीं। 26 मार्च को रामवती घर में अकेली थीं। कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक गईं। उनको फंदे से लटका देख परिजनों ने उनको नीचे उतारा। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गईं। 12 दिन बाद सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।