During assembly proceedings SP general secretary Shivpal Yadav praised Akhilesh by reciting couplet

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राजधानी लखनऊ में विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जमकर शेरो-शायरी की। उन्होंने शेर के जरिए सरकार पर हमला किया तो दूसरे शेर के जरिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए पार्टी के नेताओं को पैगाम भी दिया।

Trending Videos

शिवपाल ने कहा कि बजट के जरिए सरकार जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री द्वारा पढ़े गए शेर का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया

 

विपक्ष ने मेज थपथपा कर स्वागत किया

खुद को आसमान में उड़ता हुआ बाज समझ रहे हैं, हकीकत यह है जमीं पर जनता बदहाली से कराह रही है। आपकी निगाहें सूरज के ठिकानों तक होगी, पर क्या यह बताने की जहमत उठाएंगे कि देश का किसान कब तक सूखे खेतों को ताकता रहेगा। युवा कब तक बेरोजगारी की तपती धूप में तपते रहेंगे। विपक्ष ने इस शेर का मेज थपथपा कर स्वागत किया।

उन्होंने आउटसोर्सिंग में 14500 की जगह सिर्फ 8500 मानदेय देने, बिजली बिल में लाइनमैन द्वारा गलत तरीके से वसूली करने, जीएसटी के जरिए मजदूरी करने वालों से भी टैक्स लेने की बात कही। उन्होंने प्रदेश में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। 

अंधेरों की सरकार अब जाने वाली है…

सरकार पर विभिन्न परियोजनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, अंधेरों की सरकार अब जाने वाली है, जनता की हुंकार अब आने वाली है। झूठ के महल अब ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे, नेताजी के सिपाही अब फिर से लड़ेंगे। हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, यही है समाजवादियों का पैगाम। अखिलेश हैं उम्मीद, अखिलेश हैं शान, 2027 में फिर होगा उनका नाम।

इस शेर के पढ़ते ही सपा विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *