वृद्ध से 5 हजार रुपये छीन ले गया ई- रिक्शा चालक
– स्टेशन रोड पर हुई वारदात, मलिकपुर के रहने वाले हैं पीड़ित
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। दवा लेने के लिए ई-रिक्शा में बैठ कर जा रहे वृद्ध से चालक 5 हजार रुपये छीन कर भाग गया। वारदात स्टेशन रोड पर सोमवार की सुबह अंजाम दी गई। पीड़ित ने जब तक शोर मचाया, चालक काफी दूर जा चुका था। वृद्ध ने पुलिस से शिकायत की।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी 73 वर्षीय राम अवतार यादव सोमवार की सुबह दवा लेने के लिए शहर आए थे। बस स्टैंड से वह ई-रिक्शा में बैठ कर आगरा रोड की ओर जा रहे थे। क्रिश्चियन तिराहा पर पहुंचते ही चालक ने अचानक रिक्शा स्टेशन रोड की ओर मोड़ दिया।
वृद्ध ने कहा कि वह तो आगरा रोड जाना चाहते हैं। इस पर चालक ने कहा कि पुलिस अंदर नहीं जाने देगी। वह 10 देकर उतरने के लिए कहने लगा। इस बीच चालक ने वृद्ध की जेब में हाथ डाल दिया। जेब में रखे हुए 5 हजार रुपये निकाल कर ई-रिक्शा चालक वहां से भाग निकला। वृद्ध के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिसकर्मी भी आ गए। लेकिन तब तक चालक ई-रिक्शा लेकर काफी दूर जा चुका था। वृद्ध ने रो-रोकर साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।