{“_id”:”67b7947e1d43dd6cf103ef4a”,”slug”:”elderly-man-dies-during-fight-case-of-murder-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1086927-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मारपीट के दौरान बुजुर्ग की मौत, हत्या का केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अहमद अली। फाइल फोटो
लखनऊ। दुबग्गा इलाके में मारपीट के दौरान बृहस्पतिवार रात दशहरी गांव निवासी अहमद अली (60) की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी अहमद अली, तौहीद व अन्य के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों पक्षों में एक लड़की से बातचीत को लेकर विवाद हुआ था।
Trending Videos
मृतक के बेटे जावेद के मुताबिक उनका भाई अहमद दो साल से सऊदी अरब में काम कर रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार रात 9.30 बजे पलिया गांव निवासी अहमद अली साथी तौहीद व अन्य अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पर भाई अहमद की शिकायत करने पहुंचा। आरोपी अपने परिवार की लड़की से जावेद के भाई की बातचीत करने का आरोप लगा रहे थे। इस पर जावेद के बुजुर्ग पिता अहमद अली जब घर के बाहर निकले तो आरोपी पक्ष गाली-गलौज करने लगा।
बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच जावेद के पिता की हालत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। जावेद ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, आरोपी पक्ष ने मृतक के बेटे अहमद पर उनके परिवार की लड़की की फोटो वायरल करने की बात कही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता चल सकेगी।