Electric chalk distributed to 25 artisans

 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर ​में प्रधानों को सम्मानित करते जिला पंचायत अध्यक्ष। स्रोत : विभाग

श्रावस्ती। डीपीआरसी भिनगा में बृहस्पतिवार को खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से माटीकला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने 25 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किया। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले 10 प्रधानों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया।

Trending Videos

कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व इलेक्ट्रिक चाक के संचालन की भी जानकारी दी गई। खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से आयोजित टूल किट व जागरूकता कार्यक्रम में माटी कला के चयनित 25 कारीगरों को निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया।

इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग योजनाओं के तहत गांवों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कराने में सहयोग करने वाले 10 ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। इसमें कटरा के छांगुर, फतुहापुर की रेशमा, अचरौरा शाहपुर की मंजू देवी, धूम बोझी दुर्गा की खुशबू, मोतीपुर कला के राधेश्याम, कटकुइया कला के राजेंद्र प्रसाद, नौबस्ता के अतीक खान को अंगवस्त्र, दो-दो हजार रुपये के चेक व प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान कारीगरों को इलेक्ट्रिक चॉक के संचालन की जानकारी दी गई। इस मौके पर सीडीओ अनुभव सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार, अपर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशनलाल पुष्कर सहित अन्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *