संविदा बिजली कर्मी की बाइक का चालान काटने के विरोध में 31 मार्च को काटी गई थाने की बिजली की लाइन सात घंटे बाद सीओ से वार्ता के बाद जोड़ दी गई। एसडीओ विद्युत ने बताया कि सीओ ने चालान वापस लिए जाने की बात कही है। लाइन काटे जाने से करीब सात घंटे तक थाने में अंधेरा छाया रहा।
Trending Videos
विद्युत विभाग के संविदा कर्मी सुशील कुमार की बाइक का 31 मार्च की दोपहर पुलिस कर्मियों ने 500 रुपये का चालान काट दिया था। इससे गुस्साए संविदा कर्मी ने अपने साथियों की मदद से शाम करीब सवा चार बजे पिसावा थाने की बिजली की लाइन काट दी थी। जेई निहाल सिंह ने बताया था कि पिसावा थाने पर 3.62 लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया है। बकाया जमा न करने पर लाइन काटी गई है।
रात में ही एसडीओ से सीओ खैर की वार्ता हुई। जेई ने बताया कि सीओ ने बिजली का बकाया जमा करने के लिए ग्रांट भेजने की जानकारी दी। कहा कि जल्द ही बिल जमा करा दिया जाएगा। साथ ही संविदा कर्मी सुशील कुमार की बाइक के काटे गये चालान को भी वापस लेने के लिए कहा। इसके बाद संविदा कर्मियों से वार्ता कर 31 मार्च की रात करीब 11 बजे थाने की लाइट जुड़वा दी गई।