संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Thu, 23 Jan 2025 01:45 AM IST

{“_id”:”679151f10d40e17a89014730″,”slug”:”electricity-workers-assaulted-jhansi-news-c-132-1-sjhs1002-105101-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बिजली कर्मचारियों के साथ की मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Thu, 23 Jan 2025 01:45 AM IST
समथर। थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमा कला में विद्युत बकायादारों के संयोजन काटने पर एक दर्जन ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ गाली गालौज कर अभद्रता की एवं जान से मारने की धमकी दी। समथर के 33 केबी विद्युत सब स्टेशन पर पदस्थ टीजी 2 जीतेन्द्र कुमार ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि बुधवार को वह बिजली कर्मचारी नंदराम, मोहनलाल, सागर आदि के साथ ग्राम बेलमा कला में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत राजस्व वसूली के लिए गया हुआ था। इस दौरान ग्राम बेलमा कला में कुछ बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन भी काटे गए। विद्युत राजस्व बसूली एवं बकायादारों के संयोजन काटने के काम के दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम बेलमा कला निवासी संदीप, बीरेन्द्र एवं 10-12 लोग नाम पता अज्ञात आये और कर्मचारी मोहनलाल सहित पूरी टीम के साथ गाली गालौज करते हुये अभद्रता करने लगे। इसके बाद मारपीट करने पर आमादा हो गये। साथ ही ग्राम में दिखाई देने या फिर से आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आननफानन पूरी टीम काम छोड़कर मौके से लौट आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरंत कार्रवाई की जाएगी। संवाद