Eleven flights delayed due to fog Pilots troubled poor visibility landing place in afternoon

बाबतपुर एयरपोर्ट पर कई घंटे देरी से उतरा विमान।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


Fog in UP Today : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विभिन्न स्थानों से आने वाली विमानें कोहरे के कारण अपने निर्धारित समय से आधे घंटे से लेकर चार घंटे तक विलंबित रहे।

Trending Videos

घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सामान्य से बहुत ही कम थी। किसी भी विमान की सकुशल लैंडिंग के लिए कम से कम 900 मीटर विजिबिलिटी होना आवश्यक होता है।

कोहरा छटने के बाद दोपहर लगभग बारह बजे के आसपास विमानों का आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान विमान यात्रियों तथा लेने आए परिजनों को एयरपोर्ट पर बैठकर इंतजार करना पड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *