{“_id”:”6790012fe53117e86e02a4b1″,”slug”:”employment-fair-136-youths-dream-of-getting-job-fulfilled-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-478935-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोजगार मेला : 136 युवाओं का नौकरी पाने का सपना हुआ पूरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला एवं कॅरियर काउंसिलिंग का मंगलवार को आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 184 अभ्यर्थी शामिल हुए। रोजगार मेले में चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। सहायक सेवायोजन अधिकारी मोहम्मद वशीम ने बताया कि एक निजी कंपनी के 41 पदों पर, सिक्योरिटी गार्ड के 13 पदों पर, बीमा अभिकर्ता के 46 पदों एवं डिलेवरी बॉय के 36 पदों के सहित 136 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।