{“_id”:”67ee09fdb2a331d66b0d2341″,”slug”:”entrepreneurs-listed-their-problems-to-industrial-development-minister-nand-gopal-gupta-nandi-2025-04-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: उद्यमियों ने मंत्री से बयां किया दर्द…कैसे पनपेंगे उद्योग धंधे, बिजली रहती गुल; पानी भी नहीं है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के फाउंड्री नगर, सिकंदरा, कोसी, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के उद्यमियों ने औद्योगिक विकास मंत्री को समस्याएं गिनाईं। साफ-साफ कहा कि उद्योग धंधे कैसे पनपेंगे, जब बिजली और पानी की ही समस्या बनी हुई है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मंत्री जी, उद्योग धंधे कैसे पनपेंगे। ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना व विस्तार पर रोक है। कहीं दिनभर बिजली गुल रहती है तो कहीं मजदूरों के लिए पीने को पानी तक नहीं है। कहीं जलभराव है तो कहीं नोटिस के नाम पर उद्यमियों का शोषण हो रहा है। ये समस्याएं बुधवार को आगरा व अलीगढ़ मंडल के उद्यमियों ने औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को गिनाईं। मौका था यूपीसीडा के समाधान दिवस का।
Trending Videos
फतेहाबाद रोड स्थित पांच सितारा होटल में औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि यूपीसीडा ने उद्यमियों को नोटिस भेजे हैं। हमसे 50 साल पुराने दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। नहीं देने पर आवंटन निरस्त की धमकी मिल रही हैं।