बहुजन समाज के महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों और पार्कों में प्रवेश का शुल्क इस साल नहीं बढ़ेगा। स्मारक समिति की 29 अप्रैल को हुई बोर्ड बैठक में शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों को बोर्ड ने पास किया है।
प्रस्ताव के तहत प्रवेश पर पांच रुपये, मासिक पास पर 50 रुपये और छमाही पास शुल्क 100 रुपये बढ़ाया जाना था। इसे बोर्ड ने नामंजूर कर दिया। इस साल भी पूर्व की तरह ही प्रवेश शुल्क 25 रुपये, मासिक पास 450 रुपये और छमाही पास का शुल्क 1700 रुपये ही रहेगा।
ये भी पढ़ें – UPSSSC के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में एक बार शामिल होने वाले तीन साल तक होंगे पात्र
ये भी पढ़ें – डिप्टी सीएम बोले- जाति जनगणना की घोषणा से अखिलेश-राहुल की नींद उड़ी, अब गोली खाकर सोना पड़ रहा है
बोर्ड ने स्मारक समिति की आय बढ़ाने के लिए वीमेन पावर लाइन के पास की पार्किंग, बुद्ध विहार पार्किंग तथा गोमती विहार खंड एक की पार्किंग को पीपीपी मॉडल पर देने के लिए मंजूरी दी है। गोमती नगर में 1090 के पास ही तीरंदाजी प्रशिक्षण के लिए केंद्र बनाने का प्रस्ताव पास किया है।
बोर्ड ने स्मारक समिति के अधीन संपत्तियों में खाली जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भी मंजूरी दी है। लखनऊ में आठ और नोएडा में दो स्टेशन बनेंगे। बौद्ध विहार शांति उपवन के पुस्तकालय को भी पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। लखनऊ व नोएडा के स्मारकों में 500-500 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट भी लगाए जाएंगे।