न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 03 Apr 2025 04:52 PM IST

Etawah News: बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। विभाग सूची तैयार कर 145 कर्मचारियों को निकलने की तैयारी कर रहा है। 


Etawah: Layoffs in electricity department, 145 outsourcing employees to be removed

बिजली विभाग
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


बिजली विभाग की ओर से आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों को अब बाहर किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निगम की ओर से ही निर्देश जारी हुए हैं। इसके चलते 145 कर्मचारियों को निकाले जाने की तैयारी है। फिलहाल उनकी सूची तैयार की जा रही है। अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने बताया कि जिले में बिजली विभाग के तीन डिवीजन हैं। इन तीनों में कुल मिलाकर 650 आउटसोर्सिंग कर्मचारी काम करते हैं।

Trending Videos

अब अकेले शहरी क्षेत्र में 192 आउटसोर्सिंग कर्मचारी काम कर रहे है। इनमें से 32 को हटाने की तैयारी है। इसी तरह अन्य डिवीजनों में कुल मिलाकर 145 कर्मचारियों को हटाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लगातार निगम के घाटे में रहने के कारण यह फैसला लिया गया हैं। उधर, इन कर्मचारियों का कहना है कि निगम का यह आदेश दुखी करने वाला है, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ऐसा होने से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगें और परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *