इटावा। अगले सप्ताह से जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में भी एलाइजा जांच शुरू हो जाएगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग सिर्फ एलाइजा जांच में ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डेंगू मानता है। ऐसे में बड़ी संख्या में जिले में किटों से होने वाली जांचों के सैंपल सैफई मेडिकल कॉलेज की एलाइज मशीन पर आश्रित हैं। कई-कई दिनों तक रिपोर्ट न आने से मरीजों की हालत खराब हो जाती है। अब जिला अस्पताल में यह सुविधा अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में मरीजों को डेंगू की जांच रिपोर्ट आने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. एमएम आर्या ने बताया कि किट से जांच काफी महंगी पड़ती है। संदिग्ध डेंगू मरीजों के सैंपल सीएमओ स्तर पर भिजवाए जाते हैं। बताया कि डेंगू की एलाइजा जांच के लिए शासन स्तर से मांग की है। इसके लिए चार लैब टेक्नीशियनों की जरूरत है। सीएमओ से लैब टेक्नीशियन मिलते ही जांच कार्य शुरू हो जाएगा। बताया कि एलाइजा जांच तभी होगी, जब 20 संदिग्ध केस निकलेंगे। हालांकि किट से 80 प्रतिशत जांच रिपोर्ट में डेंगू होता है। उसी आधार पर मरीज का इलाज शुरू किया जाता है।
तीन अगस्त से छह सितंबर तक 589 जांच, डेंगू के 49 संदिग्ध मरीज मिले
जिला अस्पताल की पैथाेलॉजी लैब में रोजाना 300 से अधिक मरीज खून की जांच कराने आ रहे हैं। बुधवार को मरीजों की संख्या 300 से अधिक रही। वायरल का प्रकोप बढ़ने से खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पैथोलॉजी लैब में तीन अगस्त से लेकर छह सितंबर तक 589 मरीजों की किट से डेंगू जांच हुई, इसमें 49 डेंगू मरीज मिले। रोजाना 70 से 80 मरीजों की मलेरिया जांच हो रही है। एलाइजा जांच में 12 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में तीन नए समेत डेंगू के छह संदिग्ध मरीज भर्ती थे।
जिला अस्पताल में आए 1250 मरीज
वायरल से ग्रसित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल यह है कि जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें आधे से ज्यादा संख्या वायरल से ग्रसित मरीजों की होती है। बुधवार को जिला अस्पताल में 1250 मरीज आए। इनमें करीब 800 मरीज वायरल से ग्रसित रहे। ज्यादातर खांसी, जुकाम और बुखार से ग्रसित हैं। डां. शांतनु निगम ने 250, डॉ. सोनाली ने 125, डॉ. विकास राजपूत ने 100, बाल रोग चिकित्सक डॉ. पीके गुप्ता ने 81, डॉ. शादाब आलम ने 60 मरीजों को देखा।