इटावा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें टाटा मोटर्स लखनऊ व टाटा मोटर्स पंतनगर डिक्सन नोएडा ने प्रतिभाग किया। दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 143 प्रशिक्षणार्थियों को साक्षात्कार के बाद नौकरी प्रदान की।
प्लेसमेंट ड्राइव में 190 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थी ने प्रतिभाग किया। जिन महिला व पुरुष प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया, उनके चेहरे खिले हुए थे। प्रशिक्षणार्थियों ने नौकरी मिलने की खुशी में आईटीआई परिसर में खुशी मनाते हुए ग्रुप में फोटोग्राफी कराई।
प्लेसमेंट प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रशांत कमल ने बताया कि जनपद में संचालित सभी आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट वायरमैन, आरएसी, टर्नर इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकों ने प्रतिभाग किया था। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी 13,605 रुपये महीने मानदेय प्रदान करेगी। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि शुभम राणा ने कंपनी के बारे में प्रशिक्षणार्थी को विस्तृत जानकारी दी।