इटावा। पचनद चंबल अंचल की नई छवि गढ़ने को बेताब घाटी का पहला फिल्म समारोह ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ अब देश-विदेश के फिल्मकारों के बीच खासा लोकप्रिय होता जा रहा है। यही वजह है कि धौलपुर में होने जा रहे चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण के लिए इस बार भारत, ताइवान, अमेरिका, ब्रिटेन, वियतनाम, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, स्पेन, पुर्तगाल, सेरबिया, तुर्की सहित 32 देशों से विभिन्न श्रेणियों में कुल 184 फिल्में प्राप्त हुईं। इनमें फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म, डाक्युमेंट्री, वेब सीरिज और मोबाइल फिल्में शामिल हैं।

चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि ज्यूरी सदस्यों ने सभी फिल्मों के गहन देख-परीक्षण के बाद 103 फिल्मों का ऑफिशियली चयन किया है। इनमें से कुछ बेहतरीन और चुनिंदा फिल्में दो दिवसीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जाएंगी। इस वर्ष की ज्यूरी में पांच दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। इसमें डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर जो कि सरोकारी पत्रकार के रूप में मशहूर वैश्विक पुरस्कार विजेता लेखिका-निर्देशिका हैं।

बाल श्रम, आशा और खुशी पर आधारित उनकी फिल्म सारे सपने अपने हैं ने 128 से अधिक पुरस्कार जीते और 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गई। ज्यूरी में दूसरा नाम अभिनेत्री और मॉडल मान्या पाठक का है जो जीटीवी के रियलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’, ‘एसिड आक्रमण’ में अभिनय के साथ संगीत वीडियो ‘तौबा मेरी तौबा’की अभिनेत्री हैं। ज्यूरी में तीसरा नाम अल्बानिया निवासी फिल्म निर्देशक, लेखक एवं व्याख्याता वाल्मिर टर्टिनी हैं।

ज्यूरी में चौथा नाम अजरबैजान निवासी जलालुद्दीन गसीमोव हैं। वह छह ऐतिहासिक उपन्यासों के लेखक और शोलेर्स आर्काइव, एग्जीक्यूशन डे, द फर्स्ट सक्सेस ऑफ नोबेल ब्रदर्स और स्टालिन्स डार्क पास्ट जैसी फिल्मों के पुरस्कार विजेता लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं। ज्यूरी में पांचवां नाम लेखक और निर्देशक प्रोफेसर मोहन दास हैं जो कि चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी चेयरमैन और डायरेक्टर भी हैं। चंबल परिवार के बैनर तले 9-10 सितंबर को धौलपुर के नगर परिषद सभागार में भव्यता के साथ होने जा रहे ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-7’ का पोस्टर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बीते दिनों जारी किया था। आयोजक फिल्म समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *