संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 19 Sep 2023 11:39 PM IST
जसवंतनगर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मैदानी रामलीला में दर्शकों के लिए इस बार रामजन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के दीवार पर बनाए गए चित्र मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इस कारण इस बार दर्शकों को रामलीला में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।
रामलीला को प्रारंभ होने में मात्र 20 दिन बचे हैं। रामलीला मैदान में संस्कृति विभाग के प्रयास से गत कुछ वर्षों के दौरान पंचवटी, रावण का महल व दरबार, भव्य राम, लक्ष्मण, सीता द्वार आदि बन चुके हैं। इस वर्ष रामलीला मैदान में फाइबर के 36 बड़ी-बड़ी राम की लीला से संबंधित तस्वीरें लगाई गई हैं। इन पर रामजन्म से लेकर श्रीराम राज्याभिषेक तक के रंग-बिरंगे चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इनको लगाने का काम अब पूरा हो गया है। इन आकर्षक चित्रों को देखने के लिए अभी से ही श्रद्धालु लोग उमड़ रहे हैं।
रामलीला के इन खूबसूरत चित्रों को देखने के लिए भी लोग रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। बंगाली कलाकार विश्वजीत मजूमदार के निर्देशन में फाइबर के यह चित्र निर्मित किए गए हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एकदम नए हैं। अभी इस प्रकार के चित्र क्षेत्र में या आसपास कहीं देखने को नहीं मिले हैं। रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू तथा व्यवस्थापक अजेंद्र सिंह गौर से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि फाइबर चित्रों के लग जाने से रामलीला के दर्शकों के लिए निश्चित रूप से एक नया आकर्षण होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यदि उन दिनों मौसम का मिजाज ठीक रहा तो मैदानी रामलीला देखने के लिए समीपवर्ती जनपदों से बड़ी संख्या में दर्शक इस बार रामलीला मैदान में पहुंचेंगे।