इटावा। ऑनलाइन बिक्री का विरोध करते हुए मंगलवार को शास्त्री चौराहा पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने ऑनलाइन बिक्री का पुतला फूंका। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मेल के जरिए भेजा।
संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्नान पर प्रदेश भर में ऑनलाइन बिक्री का विरोध करते हुए बिक्री का जिला मुख्यालयों पर प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एके शर्मा ने ऑनलाइन बिक्री का लाइसेंस बंद किए जाने, प्रदेश संयुक्त मंत्री शिवकुमार सिंह चौहान ने एफडीआई पर रोक लगाए जाने की मांग की। शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा कि देश में सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार नष्ट हो रहा है। कहा कि ऑनलाइन बिक्री पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लागू की जाए।
इस अवसर पर जिला संरक्षण हरि गोपाल शुक्ला, जिला संरक्षक एमपी सिंह तोमर, जिला महामंत्री शैलेश जैन, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, गोरखनाथ वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी, जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा, नगर महामंत्री विवेक गुप्ता, रमेश यादव, बृजेश कुमार गुप्ता आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।