संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Fri, 01 Sep 2023 11:40 PM IST

बकेवर। थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में पिता को तमंचा लेकर दौड़ा रहे युवक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। युवक के एक महिला से प्रेम विवाह करने पर पिता उसे संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे थे। इस बात पर युवक तमंचा लेकर पिता को धमका रहा था।

थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात सूचना मिली कि क्षेत्र के खितौरा गांव में एक युवक तमंचा लेकर अपने पिता को दौड़ा रहा है। इस सूचना पर एसआई आरके निषाद टीम के साथ पहुंचे और ललतेश कुमार उर्फ करूआ को घर से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस को एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक नोएडा में पिछले सात साल से नौकरी कर रहा है। करीब सप्ताह भर पहले वह नोएडा से घर आया था। युवक का परिवार मूल रूप से वैदपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ललतेश ने किसी शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह कर लिया है, जिससे नाराज उसके पिता युवक को अपनी संपत्ति में कोई हिस्सा नही दे रहे हैं। इसी वजह से युवक ने पिता से झगड़ा कर तमंचा लेकर दौड़ा लिया था।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज