फोटो संख्या 25 घर में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। सवांद

क्रासर

कोतवाली के बराही टोला में सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। शहर के मोहल्ला बराही टोला स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग से करीब लाखों के नुकसान की आशंका जताई गई है।

कोतवाली क्षेत्र के बराही टोला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गिरधर प्रसाद सक्सेना के मकान में सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि मकान के स्टोर में शॉर्ट सर्किट होने से इनवर्टर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर में गिरधर प्रसाद सक्सेना उनकी पत्नी बीना सिन्हा, पुत्र धरणीधर, बहू मनीषा, बहन राम शशि, नाती सुधाकर मौजूद थे। आग लगने के बाद सभी लोग घर के बाहर निकल आए। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों की आशंका जताई गई है, देर शाम तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज