संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Tue, 29 Aug 2023 12:36 AM IST

बकेवर। लखना ईकरी रोड पर बदमाशों ने एक घर के दरवाजे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

रविवार रात करीब साढ़े दस बजे कस्बा लखना में ईकरी रोड पर एक व्यक्ति के घर के बाहर आकर बदमाशों ने गाली-गलौज कर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में खलबली मच गई। जिसकी सूचना लोगों ने यूपी 112 पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना पर तत्काल यूपी 112 पुलिस के साथ लखना चौकी व थानाध्यक्ष अमित मिश्रा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में लवेदी थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ लोगों हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि कस्बा लखना में ईकरी रोड पर रहने वाले विनोद सिंह के दरवाजे पर फायरिंग करने की सूचना मिली थी। इसमें दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *