{“_id”:”686a596ef12b7a501608f609″,”slug”:”residential-plots-will-be-sold-in-the-first-phase-in-atal-puram-township-2025-07-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अटलपुरम टाउनशिप: पहले चरण में आवासीय भूखंडों की होगी बिक्री, इतनी हो सकती है कीमत; 15 अगस्त तक लाॅन्चिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नई टाउनशिप का ब्राउशर का मूल्य 1100 रुपये रखा जा सकता है। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली के अनुसार एक सप्ताह में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। तीन चरण में टाउनशिप में भूखंड विकसित कर बेचे जाएंगे।
आगरा विकास प्राधिकरण – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में ग्वालियर हाइवे स्थित ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिप अटलपुरम में पहले चरण में सिर्फ आवासीय भूखंडों की बिक्री होगी। तीन सेक्टर में सभी आय वर्ग के लिए 637 भूखंड हैं। आगरा विकास प्राधिकरण पहले चरण में व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री नहीं करेगा।
Trending Videos
भूखंडों का बिक्री मूल्य तय करने के लिए कमेटी कवायद कर रही है। इसमें भूमि की खरीद, विकास खर्च व अन्य बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। आवासीय भूखंड की कीमत करीब 30 हजार रुपये वर्ग मीटर हो सकती है। जबकि व्यावसायिक भूखंड का मूल्य 50 से 60 हजार रुपये वर्ग मीटर के बीच तय हो सकता है। मुख्यमंत्री नए शहर विस्तारीकरण योजना के तहत ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउनशिप बसाने जा रहा है। टाउनशिप का नाम अटलपुरम रखा है।