ताखा। ब्लॉक क्षेत्र के ऊसराहार बिजलीघर पर गुरुवार को ओवरलोड होने से मशीनों में आग लग गई। फलस्वरूप एक फीडर मशीन जल गई। इस वजह से बिजलीघर के क्षेत्र में आने वाले करीब सौ गांव की आपूर्ति ठप हो गई। अवर अभियंता समेत लाइनमैन करीब रात 12 बजे तक 33 केवी लाइन को जोड़ने में लगे रहे, उसके बाद भी 24 घंटे बीतने के बाद शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली गुल रहने से ग्रामीण खासे परेशान रहे।

ऊसराहार बिजलीघर पर दो इनकमिंग मशीनें लगी हुई हैं। दोनों मशीनों की अधिकतम क्षमता 200-200 एंपियर है। क्षमता से अधिक लोड होने के कारण मशीनों में आग लग गई। बताया गया है कि जब मशीनों में आग लगी उस समय दोनों मशीनों पर 230-230 एंपियर लोड चल रहा था, जिससे कभी कभी 11 केबी लाइनों में ओवर हीट की वजह से तार टूट जाते हैं। बताते चलें वर्ष 2012 में फीडर और इनकमिंग मशीनों में आग लगने के बाद इन मशीनों को लगाया गया था। तबसे इन्हीं पुरानी मशीनों के सहारे बिजलीघर को चलाया जा रहा है, पिछले तीन वर्ष से मशीनों पर ओवरलोड चलाया जा रहा है। विभाग को जानकारी होने के बाद भी इन मशीनों की न तो डिमांड की गई और न इन्हें बदला गया। इस संबंध में एसडीओ रामहरि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक माह पहले विभाग को डिमांड भेजी गई है, पास होने पर जल्द क्षमता बढ़ाई जाएगी।

तीन बिजलीघरों के बीच एक मेगर टेस्टर

जिले में तीन बिजली घरों के बीच एक मेगर टेस्टर ही है। 132 केवी बिजलीघर नगला खांडे से रात को मेगर टेस्टर नहीं होने से लाइन को चेक नहीं किया जा सका। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन बिजलीघरों को 33 केवी बिजली आपूर्ति देने वाले बिजलीघर पर मेगर टेस्टर नहीं होने पूरी रात लाइन की टेस्टिंग नहीं हो सकी। बताया, शुक्रवार सुबह एसडीओ रामहरि द्वारा कुनेरा गोदाम से टेस्टर मंगाकर लाइन की टेस्टिंग कराई गई।

इन गांवों में बिजली आपूर्ति रही बाधित

ब्लॉक ताखा क्षेत्र में गुुरुवार की शाम चार बजे से बाधित हुई बिजली की वजह से 24 घंटों से अधिक समय तक एक सैकड़ा गांवों की करीब एक लाख लोग पूरी रात व शुक्रवार को लगभग पूरा दिन बिना बिजली के रहने से पानी को लेकर ज्यादा परेशान रहे। बिजली आपूर्ति से ऊसराहार बिजली घर से पुरैला, नगला झावर, राजापुर, पृथ्वीपुर, भगवंतपुर पूर्वी, भगवंतपुर मध्य, भगवंतपुर पश्चिमी, रामनगर, बम्हनीपुर, नगला बंधा, बहादुरपुर पचार, भरतपुर खुर्द, टिबटिया, पालन अड्डा, बदकनशाहपुर, भरतपुर कला, शोवनपुर, गुजराती, नगरिया, नगला लछी, आनंदपुर, बछरोई आदि गांवों के ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लोगों की बात

कस्बा निवासी संदीप शर्मा ने बताया कि बिजली आने और जाने का कोई समय नहीं है। लोगों ने पूरी गर्मी परेशानी में निकाल दिए। 18 घंटे की जगह 10 घंटे बिजली आपूर्ति मुश्किल से मिलती है। कस्बा निवासी राहुल राज सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था ऊसराहार बिजलीघर की बहुत खराब है। गुरुवार से बिजली नहीं आने से घरवाले पानी, मोबाइल चार्जिंग के लिए परेशान रहे। व्यापारी गौरव गुप्ता ने बताया कि बिजली आपूर्ति न होने से पूरा कस्बा पानी के लिए परेशान है। कस्बे में ज्यादा हैंडपंप भी नहीं है और उनमें से कई हैंडपंप खराब पड़े है। बिजली आए से तो पानी मिले। व्यापार मंडल अध्यक्ष ऊसराहार रवि चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बिजली व्यवस्था गर्मियों में खराब हो जाती जाती है। दिन में बिजली आपूर्ति ना के बराबर मिलती है और रात में कटौती अलग होती है।



Source link