
Etawah Road Accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा-बरेली हाईवे स्थित बसरेहर बाईपास पर राहिन चौराहे के पास रविवार सुबह ऑटो और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए, जिनको सीएचसी ले जाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर होने पर सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया।
रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे चौबिया की तरफ से इटावा की ओर जा रहे ऑटो में सामने से कार में टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। कार सवार मौके से फरार हो गए। उधर, ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।