Exhibition of photos of 19 photographers in Taj Nature Walk

नेचर वॉक में फोटो प्रदर्शनी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


जंगल की दुनिया को तस्वीरों के जरिए फोटोग्राफर दर्शकों के सामने लाए। आगरा की सेंक्चुअरी और देशभर के नेशनल पार्क में वन्यजीवों की तस्वीरों को घंटों के इंतजार के बाद कैमरे में कैद किया गया। इन्हें ताजमहल के साए में ताज नेचर वॉक में आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। स्कूली बच्चों ने पर्यावरण और जंगल सहेजने का संदेश देते हुए ड्राइंग और पेंटिंग में अपना हुनर दिखाया।

Trending Videos

ताज महोत्सव के तहत फोटोग्राफर क्लब ऑफ आगरा ने वन विभाग के साथ मिलकर ताज नेचर वॉक में मियावाकी जंगल के पास यह प्रदर्शनी लगाई। उद् घाटन मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कैमरे में कैद तस्वीतें भी प्रदर्शित की गईं। मंडलायुक्त ने कहा कि आगरा में विश्व स्तर के फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने ऐसी तस्वीरें घंटों की साधना के बाद खींची हैं। वन संरक्षक अनिल कुमार पटेल ने कहा कि यह प्रदर्शनी ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगी।

डीएफओ आदर्श कुमार ने बताया कि सामाजिक वानिकी विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई। इसमें केंद्रीय विद्यालय और कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ललित कला संस्थान के छात्रों ने भी स्केच बनाए। वन विभाग के रेंज ऑफिसर गजेंद्र पाल सिंह की फोटोग्राफी और दिशा सिंह की पेंटिंग भी प्रदर्शित की गई।

तेंदुए और चीते की सजी खूबसूरत दुनिया

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में हर विजय वाहिया की 5 साल के दौरान कैमरे में कैद की गई तेंदुए और चीतों की तस्वीरें खास रहीं। उनकी पुस्तक की मंडलायुक्त ने प्रशंसा की। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ललित राजौरा द्वारा खींची गई चीते की तस्वीरों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रदर्शनी में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी सहित अर्पण भार्गव, अनु सिंह, रिंकू शर्मा, गोपाल सिंह, अमोल शिरोमणि, पीयूष सचदेवा समेत फोटोग्राफरों की तस्वीरें लगाई गईं। फोटोग्राफर क्लब ऑफ आगरा के संस्थापक हर विजय वाहिया ने बताया कि शनिवार को चंबल के बीहड़ में फोटो वॉक का आयोजन किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *