www.a2znewsup.com

(उरईजालौन)कोंच : आज कोंच कोतवाली की भेंड़ पुलिस चौकी के दीवान विवेक कुमार यादव कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह यादव के स्थानांतरण उरई हो जाने पर विदाई एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस विदाई समारोह मे चौकी मे तैनात दरोगा भीष्म पाल सिंह यादव ने कहा की पुलिस विभाग मे तबादला होना आम बात है। लेकिन दुःख इस बात का है की दोनो पुलिस कृमियो ने क्षेत्र के लोगो की खूब सेवा और सुरक्षा की है दोनो पुलिस कर्मियों की सेवा साराहनीय है भेंड़ प्रधान माता प्रसाद वर्मा ने कहा की दोनो पुलिस कर्मियों का कार्य व्यवहार काफी अच्छा रहा और दोनो लोग काफी स्वभाव से अच्छे थे इनकी सेवा सदेव याद की जायेगी रवा प्रधान मुलायम सिंह कुशवाहा ने कहा की विवेक और पुष्पेंद्र वास्तव मे काफी मेहनती थे और उनके समय मे अपराधी दूर भागते रहे और अपराध भी कम हुए इस अवसर पर मौजूद रहे डॉ महेश पटेल मोहित कुमार वर्मा रामलाल पटेल अखिलेश खटीक कमलेश कुमार दीपक कुमार सोहिल सिद्दकी अन्शू सिद्दीकी ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर नम आँखो से विदा किया दीवान विवेक कुमार यादव और सिपाही पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कहा की इस क्षेत्र के क्षेत्रवासी मिलन सार और अच्छे और इन लोगो ने मेरा खूब सहयोग किया है क्षेत्र के लोगो की याद हमेशा उनके दिल दिमाग मे आती रहेगी
रिपोर्ट राजकुमार दोहरे ✍️