संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 02 Apr 2025 11:50 PM IST


{“_id”:”67ed7ff1e33bb6abcb04059b”,”slug”:”farmers-foot-slipped-from-the-stairs-and-he-died-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-134765-2025-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: सीढ़ियों से फिसला किसान का पैर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 02 Apr 2025 11:50 PM IST
किशनी। थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुर के एक किसान की पैर फिसलने से मौत हो गई। गंभीर हालत में परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा।
वाकये के अनुसार मंगलवार सुबह गुलाबपुर निवासी किसान गोविंद सिंह (50) सुबह खेत पर जाने के लिए घर की दूसरी मंजिल से सीढ़ियों के जरिये नीचे उतर रहे थे। तभी पैर फिसल गया और वह नीचे आकर गिर गए। गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें सैफई ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी शाम को मौत हो गई। सैफई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना से परिवार में मातम पसर गया है।