Farmers protest in the Municipal Corporation demanding road construction in Bareilly

नगर निगम के गेट पर बैठे किसान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के परसाखेड़ा गोकिलपुर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को नगर निगम का घेराव किया। उन्होंने रास्तों को बंद कर दिया। इस दौरान नगर अयुक्त व महापौर दोनों ही नगर निगम में मौजूद नहीं थे। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और किसानों का समझाने का प्रयास किया। 

Trending Videos

परसाखेड़ा, बंजरिया, गरगईया उर्फ गोकिलपुर, ललपुरा और परसाखेड़ा गौटिया गांव के किसान बुधवार दोपहर करीब एक बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे। ग्रामीणों ने नगर निगम के बाहर निकलने वाले रास्तों पर ट्रॉली लगाई और आवाजाही बंद कर दी। किसानों ने कहा कि वे लोग 126 दिनों से सीबीगंज में धरना दे रहे हैं। लेकिन 280 मीटर की सड़क का निर्माण नहीं हो रहा। 

उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों ने जहां जमीन खरीदी है, वहां से निगम सड़क निर्माण कराने पर अड़ा हुआ है। दूसरी ओर झुमका चौराहे की ओर से सड़क निर्माण से सिर्फ दो गांव और पूर्व पार्षद का ही फायदा होगा। तीन गांव सड़क बनने के बाद भी नहीं जुड़ सकेंगे। उन्होंने अपर नगर आयुक्त पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शाम तक मामले का निस्तारण नहीं हो सका था। किसान धरने पर जुटे हुए थे। किसान खाना बनाने का सामान भी लेकर पहुंचे थे। 

समर्थन में पहुंचे सपा नेता 

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुलतानी अपने पदाधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों का समर्थन किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *