Farrukhabad: Guruji who came to school after drinking alcohol suspended

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

शराब पीकर स्कूल आने व बीएलओ ड्यूटी का बहाना बनाकर अनुपस्थित रहने वाले सहायक अध्यापक को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने निलंबित कर दिया। मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी नगर को दी गई है। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गठवाया में शिवकांत शर्मा सहायक अध्यापक हैं। 30 दिसंबर को बीईओ नवाबगंज ने स्कूल का निरीक्षण किया तो शिक्षक शिवकांत शर्मा अनुपस्थित थे। उपस्थिति रजिस्टर के कॉलम में बीएलओ लिखा था। दो से 18 दिसंबर तक शिवकांत शर्मा के हस्ताक्षर थे। अन्य दिनों में कॉलम में बीएलओ लिखा मिला।

Trending Videos

नोडल बीएलओ जेपी बाबू से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि 28 नवंबर से बीएलओ द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। जांच में पाया गया कि शिक्षक शिवकांत शर्मा आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं। उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बीईओ की आख्या पर बीएसए ने शिक्षक शिवकांत शर्मा को निलंबित कर दिया। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान शिक्षक शिवकांत शर्मा को शराब पीकर स्कूल आना पाया गया। इसके अलावा अन्य लापरवाही भी पाई गईं। जांच नगर शिक्षाधिकारी को दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *