{“_id”:”6793e9d8ae92cb2e5b079dac”,”slug”:”fascinated-by-cultural-programs-amethi-news-c-96-1-ame1002-133699-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गौरीगंज डीपीआरसी में आयोजित यूपी दिवस पर नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं। -संवाद
अमेठी सिटी। प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तो विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे गए। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किए।
Trending Videos
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इसके बाद परिसर में कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, बाल विकास, पुलिस विभाग, महिला कल्याण, उद्योग, सेवायोजन, पंचायती राज, खादी ग्राम उद्योग, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का अतिथियों ने निरीक्षण किया। स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके बाद आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष की आयु से अधिक पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तो सेवायोजन विभाग के तीन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच समूह को प्रमाणपत्र तथा दो समूह को 30000 रुपये आरएफ फंड तथा दो समूहों को डेढ़ लाख रुपये का सीआईएफ फंड स्वीकृति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात ग्राम प्रधान, एक पंचायत सचिव, एक पंचायत सहायक तथा एक एडीओ पंचायत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पांच लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभाग व विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 महिलाओं व बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, डीएम निशा अनंत, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।