9 Haj pilgrims left from Kurawali

कुरावली में हज यात्रियों का माल्यर्पण कर स्वागत करते लोग।

कुरावली। कस्बा में अलग अलग स्थानों से शुक्रवार को 9 मुस्लिम समाज के लोग हज यात्रा पर रवाना हुए। जीटी रोड स्थित अंसारी टेंट हाउस पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हज पर जा रहे हाफिज इरशाद कुरैशी, हबीब खान, नसीम बेगम, बिब्बी, अली शेर, जहीरा बेगम, शायमा, जैबुन निशा का स्वागत किया। हज यात्रियों ने कहा कि वह समाज व मुल्क के विकास के लिए परवरदिगार से दुआ मांगेंगे। इस मौके पर अब्दुल नबी छुट्टन, हाजी गुलाम हुसैन, बाबुद्दीन अंसारी, हाफिज हकीम, जीशान रजा आदि मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *