संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:10 AM IST
फतेहपुर। घरेलू हिंसा के मुकदमे की तारीख पर जाने से रोकने की नीयत से पति ने पत्नी और सास को बाइक से गिराकर घायल कर दिया। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बांदा जिला तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौसण गांव निवासी बद्री नारायण तिवारी की पुत्री रूपा देवी की शादी 12 साल पहले ललौली थाने के मुत्तौर निवासी कमल किशोर के साथ हुई थी। बद्री नारायण ने बताया कि पुत्री को दामाद प्रताड़ित करता रहा है। इसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। मुकदमे की सोमवार को तारीख थी। उसका दामाद रविवार को घर पहुंचा। सुलह-समझौते की बात करने लगा। उसने बेटी को कचहरी छोड़ने की बात कही। उन्हें दामाद पर शक था। कचहरी जाने के लिए बेटी रूपा के साथ पत्नी ऊषा को भी दामाद के साथ भेजा।
तारीख में बेटी को जाने से रोकने के लिए दामाद ने बाइक राधानगर के पास जानबूझकर गिरा दी। उसकी पत्नी व बेटी घायल हो गए। गाली गलौज और धमकी देकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।