छिबरामऊ। विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे शौचालयों की मरम्मत (रेट्रोफिटिंग) के काम का औसत लक्ष्य पूरा न होने पर छह पंचायत सचिवों को नोटिस दिया गया है। 25 सितंबर तक लक्ष्य पूरा न करने वाले सचिवों का वेतन रोकने की चेतावनी भी दी गई है।
मंगलवार को एडीओ पंचायत यशकरन सिंह ने बताया कि विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों में रेट्रोफिटिंग का लक्ष्य 2518 था। जिसमें काम पूरा होने के बाद सिर्फ 1406 की जीओ टैगिंग हो पाई है जोकि कुल लक्ष्य का 55.84 फीसदी है। 55.84 फीसदी को ही रेट्रोफिटिंग का औसत लक्ष्य माना गया है। इस लक्ष्य के सापेक्ष पंचायत सचिव रजनीकांत का 07.46 फीसदी, बन्नाम सिंह का 01.86 फीसदी, मनीषा पटेल का 17.18 फीसदी, मनोज कुमार का 32.79 फीसदी, संतोष कुमार का 40.88 फीसदी व ललितकांत का 50 फीसदी काम ही पूरा हो पाया। इसके चलते इन छह पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर शीघ्र कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। एडीओ पंचायत यशकरन सिंह ने बताया कि जिन सचिवों का 25 सितंबर का औसत लक्ष्य पूरा नहीं होगा, उनका वेतन रोक दिया जाएगा।