फतेहपुर। जिला अस्पताल में एलाइजा मशीन से डेंगू जांच की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई। डीएम श्रुति ने लैब में फीता काटकर मशीन का शुभारंभ किया।

एलाइजा मशीन से डेंगू जांच कराने के लिए मरीजों को अभी तक कानपुर, लखनऊ जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा जिला अस्पताल में शुरू हो गई। करीब 20 दिन पहले जिला अस्पताल पहुंची एलाइजा मशीन को बीएसएल-2 लैब में स्थापित किया गया। चिकित्सक शालिनी उपाध्याय ने बताया कि एलाइजा मशीन से आईजीएम और एनएस-1 की जांच होगी। इस जांच से डेंगू की पुष्टि रिपोर्ट आयेगी, अभी तक डेंगू की जांच रिपोर्ट के लिए गैर जिलों में जाना पड़ता था। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, सीएमएस (महिला) डॉ. रेखारानी और कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज