संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 18 Sep 2023 01:26 AM IST

– सीसीटीवी कैमरे का तार हटाकर चोरी की थी

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में ज्वैलर्स के घर सोने के जेवरात चोरी में टाइल्स कारीगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की तार हटाकर चोरी की थी। आरोपी से जेवरात भी बरामद किए हैं।

अमौली कस्बा निवासी विकास सिंह के घर में ही सराफे की दुकान है। दुकान से करीब चार लाख कीमत के जेवरात 19 अगस्त को चोरी हो गए थे। सराफा दुकानदार ने घर में टाइल्स लगाने आए कारीगर पिंटू पासवान पर शक जताया था। जांच में जुटी पुलिस ने टाइल्स मिस्त्री के बकेवर थानांतर्गत देवमई स्थित घर में छापामारी की। आरोपी के सामान व कपड़ों में छिपाकर रखे चोरी के जेवरात बरामद किए। पुलिस ने दो कंगन, पांच नाक की कील, दो बाली बरामद की है। बाकी जेवरात आरोपी ने बेचना कबूला है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज