फतेहपुर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सप्ताह में अब मात्र 29 घंटे पढ़ाई होगी। सोमवार से शुक्रवार तक पांच से साढ़े पांच घंटे ही पढ़ाई होगी। चार में से दो शनिवार को दो-दो घंटे पढ़ाई होगी और बाकी दो शनिवार अवकाश रहेगा। साल में 10 दिन बिना बैग बच्चे स्कूल आएंगे।

इसी प्रकार से आम विषयों की कक्षाओं की अधिकतम समय सीमा 45 मिनट से घटकर 35 मिनट होगी, जबकि प्रमुख विषयों की कक्षा 50 मिनट तक लगेगी। इससे स्कूली बच्चों पर परीक्षा के साथ ही पढ़ाई का दबाव भी कम होगा। राज्य सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरश: लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के तहत ही स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बनने वाली नियमावली लागू होने के बाद प्रदेश में स्कूली कक्षाओं का सामान्य समय अधिकतम 35 मिनट हो जाएगा। केवल प्रमुख विषय गणित, हिंदी, हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी व अंग्रेजी ग्रामर, विज्ञान आदि विषयों से जुड़ी कक्षाओं का समय 40 से 50 मिनट होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों को पढ़ाई के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से साल में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक बिना बस्ते के स्कूल आने की छूट रहेगी।

बिना बस्ते वाले दिनों में बच्चों को मौखिक और प्रयोगों के जरिए पढ़ाया जाएगा। बीएसए पंकज यादव का कहना है कि नई शिक्षा नीति को लेकर जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसे लागू कराया जाएगा। नए नियमों के लागू होने से पढ़ाई सुगम होने की बात भी सामने आ रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *