फोटो- 31- घायल राधा देवी। संवाद
फोटो- 32- घायल भतीजा रमेश। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रक्षपालपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव में पड़ोसी युवक ने एक महिला और उसके भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। गंदगी का विरोध करने पर मारपीट हुई।
खखरेरू थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव निवासी जगलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी राधा देवी शनिवार की रात अपने भतीजे रमेश के साथ दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस का रहने वाला एक युवक अपने बरामदे में आ कर वहीं से पेशाब करने लगा। राधा ने वहां से पेशाब करने को मना किया तो युवक आगबबूला हो गया।
इस पर वह अपने घर से कुल्हाड़ी निकाल कर ले आया और राधा के सिर व नाक पर प्रहार कर दिया। बीच-बचाव करने आए रमेश पर भी उसने हमला कर दिया। इससे दाेनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर युवक को पकड़ लिया और घायलों को सदर अस्पताल भेजा। महिला की हालत नाजुक होने पर उन्हें हैलट कानपुर के लिए रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक पीके राव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छात्र को पीटने पर की शिकायत
खागा। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निभिहापर मजरे सेमौरी निवासी गोरेलाल ने थाने में बताया कि उनके दो पुत्र सत्येंद्र कक्षा सात व अन्नू कक्षा छह में गांव के ही कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को बिना किसी कारण के विद्यालय के एक शिक्षक ने सत्येंद्र को बेरहमी से पीट दिया। इस कारण उनका पुत्र रात भर दर्द के कारण सोया नहीं। उसके हाथ व गर्दन पर दर्द था। गोरेलाल ने बताया कि वह शिक्षक पहले भी छात्रों को बेरहमी से पीटा चुका है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद