फतेहपुर। हथगाम में पत्नी को तलाक न देनेे पर ससुरालियों ने घर में घुसकर पति को पीटा और घर में रखे जेवर, नकदी लूट ले गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पत्नी और ससुराल के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव पट्टीशाह, हथगाम निवासी मिसबाऊल हक अंसारी ने बताया कि उसका निकाह 14 अप्रैल 2020 को खखरेरू गांव बदनमऊ निवासी शमा बानो के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से पत्नी ने तलाक मांगना शुरू कर दिया। उन्होंने काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और मायके चली गई। 30 मार्च को पत्नी, अपने पिता महशर अली, भाभी महजबी, भाई अरशद, नूरे, शफीक और सिकंदर को लेकर उसके घर आई। ससुरालियों ने उन पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया। बातचीत के दौरान ससुरालीजनों ने मारपीट शुरू कर दी। घर में रखे 22 हजार रुपये व जेवरात लूट लिए। तलाक न देने पर जान से मारने की धमकी दी। हथगाम थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की विवेचना की जा रही है।