फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र से डेढ़ माह पहले लूटा गया मोबाइल पुलिस ने आरोपी की मांग के पास से बरामद किया है। लूट में महिला का बेटा समेत दो के शामिल होने का पता चला है। जेल में निरुद्ध आरोपी और उसके साथी पर पुलिस लूट की धारा बढा़एगी। पुलिस ने महिला के खिलाफ लूटे गए मोबाइल की बरामदगी का मुकदमा दर्ज किया है।
शहर के आदर्श नगर निवासी वैभव 20 जुलाई को फोन पर बात करते हुए सिविल लाइन पत्थरकटा रोड पर पैदल जा रहा था। बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग निकले थे। उसने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। मोबाइल की गुरुवार को लोकेशन ट्रेस हुई। आबूनगर चौकी इंचार्ज शिवकुमार, उपनिरीक्षक अनीस शुक्ला ने अस्ती निवासी शाहीन के पास से लोकेशन के आधार पर छापा मारकर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि मोबाइल उसके बेटे फारुख व शिवम शर्मा ने दिया था। दोनों आरोपी बाइक चोरी के मामले में 30 जुलाई को जेल चले गए थे। मोबाइल काफी दिनों से बंद पड़ा था। वह कभी-कभी इसका इस्तेमाल करने लगी थी। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि महिला के पुत्र और उसका साथी लुटेरे हैं। दोनों को लूट के मुकदमे में प्रकाश में लाया जाएगा। महिला को मोबाइल बरामदगी में गिरफ्तार किया है।