फतेहपुर। शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों की संख्या पूरी हो जाने से पूर्ति विभाग ने पंजीकरण रोक दिया है। नए पंजीकरण कराने के लिए कई लोग रोजाना विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। वहीं, विभाग ने अभी तक अपात्रों के कार्ड निरस्त नहीं किए हैं। इनके कार्ड निरस्त होने पर ही नए लोगों का पंजीकरण हो सकेगा।

जिला पूर्ति विभाग में इस समय 5.02 लाख राशन कार्ड धारकों का पंजीकरण है। इसके अलावा, जिले भर में हर माह 20.36 लाख यूनिट राशन का वितरण होता है। विभाग के मुताबिक, 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र में सिर्फ 64 प्रतिशत लोगों का पूर्ति विभाग में पंजीकरण हो सकता है। शहरी क्षेत्र में पंजीकरण की संख्या पूर्ण हो चुकी है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 2011 की जनगणना के अनुसार 79 प्रतिशत लोगों का पंजीकरण हो सकता है और वह धारक बन कर राशन ले सकते हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में अभी पंजीकरण की संख्या पूर्ण नहीं हुई।

हालांकि पंजीकरण हो जाने के बाद भी बहुत से राशन कार्ड धारक अपात्र हो जाते हैं और विभाग उनका पंजीयन निरस्त कर अन्य नए लोगों को धारक बना सकता है। लेकिन जिला पूर्ति विभाग में पिछले कई माह से ऐसा नहीं हुआ। वहीं शहरी क्षेत्र में नया पंजीकरण कराने के लिए लोग रोजाना विभाग के चक्कर काट रहे हैं। कई लोग अपने कार्ड की यूनिट बढ़वाने के लिए भी विभाग आ रहे हैं। इसके बावजूद उनको निराशा मिल रही है और उनका काम नहीं हो रहा है।

शहरवासियों ने सुनाई आपबीती –

शहर के खुशवक्तराय नगर निवासी सविता देवी ने बताया कि वह नया राशन कार्ड बनवाने के लिए पिछले करीब दो माह से पूर्ति विभाग के चक्कर लगा रही हैं। इसके बावजूद उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है और वह राशन लेने से वंचित हैं।

शहर के कृष्णबिहारी नगर निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि वह राशन कार्ड में अपने बेटे का नाम चढ़वाने के लिए कई दिनों से विभाग के चक्कर लगा रही हैं। इसके बावजूद उनका काम नहीं हो रहा है। अधिकारी भी सही जवाब नहीं दे रहे।

शहर के राधानगर क्षेत्र निवासी बीना सिंह ने बताया कि राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम चढ़वाने के लिए वह करीब एक माह से विभाग का चक्कर लगा रही हैं। इसके बावजूद उनका काम नहीं हो रहा है। अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं।

कोट –

शहरी क्षेत्र में पंजीकरण की संख्या पूर्ण हो गई है। अब नगर पालिका से सूची लेकर अपात्र राशन कार्ड धारकों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। इसके बाद नए धारकों का पंजीकरण किया जाएगा। कार्ड में नई यूनिट भी बढ़ाई जाएंगी।

– अभय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज