छिबरामऊ। ससुर व देवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास को बेच दिया। अब महिला पर मकान खाली कराने का दबा बनाया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नगर के सटे मोहल्ला असालत नगर निवासी पुष्पा देवी पत्नी नंदकिशोर ने बताया कि उसके पति को ससुर ने आपसी समझौते के आधार पर प्लॉट स्वेच्छा से दिया था। इस प्लॉट पर आवास बनवाने के लिए उसने साल 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। इस पर आवास बनाने के लिए उसे तीन किस्तों में धनराशि प्राप्त हुई। मकान बनवाकर वह निर्विवाद रूप से रह रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बन जाने तक किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई। इसके बाद उसके ससुर व देवर ने आपसी षड्यंत्र करके सरकारी आवास के तथ्यों को छिपाकर मोहल्ला ग्रेसीगंज की एक महिला को 22 अगस्त 2023 को बिक्री कर दिया। अब ससुर, देवर व मकान खरीदने वाली महिला उसको सरकारी आवास खाली करने के लिए धमकियां दे रहे हैं।

पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर उसे बेदखली से रोके जाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में डीडीओ नरेंद्र देव द्विवेदी ने बताया कि महिला के नाम पर मिले आवास को बेचने का अधिकार ससुर को नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो महिला की मदद की जाएगी।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज