आटा (उरई)। नेशनल हाइवे पर चालक की लापरवाही ने एक छात्रा की जान ले ली। रोडवेज बस से कॉलेज आई छात्रा बस से उतर भी नहीं पाई थी कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी और हादसा हो गया। बस के पिछले टायर के नीचे छात्रा दब गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसा आटा थाना क्षेत्र में हुआ है। बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी ओम प्रकाश यादव की बेटी मोना यादव (20) आटा थाना क्षेत्र के बीजापुर में स्थित एमजेएच महाविद्यालय में बीएससी फाइनल की छात्रा थी। उरई डिपो की कानपुर से उरई जा रही रोडवेज बस में छात्रा मंगलवार को कॉलेज जा रही थी। बस जैसे ही नेशनल हाइवे स्थित आटा थाने के पास रुकी, छात्रा उतरने लगी। चालक ने जल्दबाजी में बस बढ़ा दी। इसी हड़बड़ाहट में छात्रा सड़क पर गिर गई और पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षक अर्जुन सिंह ने शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। बस को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
बीस दिन पहले ही हुई थी सगाई, खुशियों के बीच छाया मातम
मोना यादव बीजापुर गांव के पास स्थित डिग्री कॉलेज से बायोलॉजी विषय से बीएससी कर रही थी। वह द्वितीय वर्ष की मार्कशीट लेने कॉलेज जा रही थी। पिता ओम प्रकाश ने बताया कि मोना चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। एक भाई है। पिता ने बताया कि मोना की शादी की तैयारी चल रही थी। एक नवंबर को ही उसकी सगाई हुई थी। रिश्ता कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था। शादी की तारीख पक्की होनी थी, लेकिन शादी की खुशियों से पहले ही इस हादसे से घर में दुखों का पहाड़ टूट गया। इस हादसे से मां उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल था।