Fatehpur News:सात दिन बाद नहर से मिला डूबे युवक का शव – Dead Body Of Drowned Youth Found From Canal After Seven Days – Fatehpur News







































Dead body of drowned youth found from canal after seven days






संवाद न्यूज एजेंसी

जोनिहा। डूबे युवक का नहर से सात दिन बाद सोमवार को शव मिला है। परिजनों में कोहराम मच गया।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर ठठराही मोहल्ला निवासी पवन बाल्मीकी (22) घर से बिंदकी खजुहा रोड स्थित नहर में 31 जुलाई की दोपहर नहाने गया था। नहाते समय गहराई में चले जाने से डूब गया था। खोजबीन के बाद पवन का कोई पता नहीं लगा था। परिजन व पुलिस तलाश में जुटे थे। करीब 10 किलोमीटर दूर शहजादीपुर और रैपुरवा के बीच नहर की झाड़ियों में सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने शव फंसा देखा।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व परिजन पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि शव रविवार को खुर्माबाद के पास उतराया देखा गया था। जहां से बहकर पहुंचा है। पिता रामआसरे ने शव की पहचान की। पिता और मां केलावती का बेटे की मौत से हाल बेहाल दिखा। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी।

















© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *