
{“_id”:”696aa5dcf5e034c7ce01ae0b”,”slug”:”father-and-son-attacked-with-an-axe-jhansi-news-c-142-1-bab1001-100623-2026-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बबीना। शास्त्री नगर स्थित जल निगम के पास की निवासी रचना यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत शुक्रवार की सुबह ग्राम सिमिरिया निवासी शिवकुमार यादव व रोहित यादव ने उसके पिता गजराज यादव व भाई राहुल को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया। उनके भाई राहुल के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने दोनों आरोपी शिवकुमार व रोहित के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है।