घर के आंगन से बेटी की डोली उठाने की तैयारी में माता-पिता जुटे थे, लेकिन बेटी की डोली उठाने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। उधर, अस्पताल में मां जिंदगी और मौत से लड़ रही है। शादी की रौनक वाले घर में मातम छाया है।

Trending Videos

जिला जालौन के थाना कुठौंद के गांव शंकरपुर निवासी दशरथ सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई जसवंत सिंह (45) गुरुग्राम में नौकरी करते थे। जसवंत की बेटी पूनम की 20 अप्रैल को शादी है। इसकी तैयारी में परिजन जुटे थे। मंगलवार को वह गुरुग्राम में अपने स्टाफ को बेटी की शादी के कार्ड बांटकर बाइक से पत्नी गीता के साथ गांव के लिए चले। 

ये भी पढ़ें- UP: पूर्व विधायक के नाती की हत्या…पिता के सामने कार से कुचला, पार्टनर के पति ने इसलिए की खाैफनाक घटना

बाइक सवार दंपती छाता कोतवाली क्षेत्र स्थित केडी चौकी के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आए ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीता गंभीर रूप से घायल हो गईं। गीता का एक पैर कट गया है, दूसरा पैर भी बुरी तरह से कुचल गया है। चिकित्सक दूसरे पैर को कटने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। महिला को दिल्ली रेफर किया है।

सीओ छाता आशीष शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। अभी तक परिजन ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें –  UP: सपा सांसद के आवास पर पथराव, तोड़फोड़…करणी सेना फिर दे रही हमले की धमकी, पुलिस है कि पकड़ ही नहीं पा रही

पिता की मौत, मां के घायल होने पर गश खाकर गिरी पूनम

दशरथ सिंह ने बताया कि भाई जसवंत सिंह की दो बेटी और एक बेटा है। पूनम सबसे बड़ी है। भाई के घर में पहली शादी थी, इसे लेकर घर के साथ ही रिश्तेदारों में भी खुशी थी। जिस घर में शादी की तैयारियों को लेकर रौनक थी आज वहां मातम छाया है। बच्चों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी हुई वह परेशान हो गए। पिता की मौत और मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर पूनम गश खाकर गिर पड़ी। बुधवार को परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को जालौन ले गए। यहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *