Female constables allege: TI harasses them with abusive language, Rampur SP orders inquiry

शिकायतों का निस्तारण करते एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र (FILE)
– फोटो : पुलिस

विस्तार


महिला सिपाहियों से अभद्रता करने के मामले में टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) के खिलाफ जांच बैठ गई है। मामले में एसपी ने शाहबाद सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। कुछ दिन पहले करीब पांच महिला सिपाही एसपी के सामने हाजिर हुई थीं। उन्होंने एसपी को एक प्रार्थनापत्र दिया था।

Trending Videos

इसमें उन्होंने एसपी को बताया था कि टीआई उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ड्यूटी प्वाइंट पर बाथरूम की सुविधा नहीं है तो वह इधर-उधर जाती हैं, तो इस पर भी टीआई आपत्ति जताते हैं। फिलहाल, मामले की जांच के लिए एसपी ने टीम गठित कर दी है।

टीम में सीओ हर्षिता सिंह के साथ ही महिला थानाध्यक्ष रजनी द्विवेदी भी है। मामले में आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल के जांच टीम बयान भी दर्ज कर रही है।

प्रार्थनापत्र किसी के खिलाफ कोई भी दे सकता है। महिला कांस्टेबल की सुबह मैराथन में ड्यूटी लगा दी थी। शिकायत होने पर हमने एसपी को बताया था कि इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी थी। अभद्र भाषा और अन्य आरोप गलत हैं। – विजेंद्र सिंह, टीआई

टीआई के विरुद्ध महिला कांस्टेबल ने शिकायत की है। प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। – विद्यासागर मिश्र, एसपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *