
उत्सव यात्रा में शामिल झांकी।
लखनऊ। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सीताराम परिवार संस्था की ओर से मंगलवार को रामराज उत्सव यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बजरंग नगर, न्यू हैदरगंज से प्रारंभ होकर राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड, एमआईएस चौराहा, कोठारी बंधु पार्क होते हुए राम जानकी मंदिर टिकैत राय तालाब पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान प्रभु श्रीराम और शिव पार्वती की झांकी सजाई गई, जिसके साथ भक्त झूमते नजर आए। पुष्पा वर्षा भी की गई। यात्रा के दौरान सीताराम परिवार संस्था के अध्यक्ष सनी साहू, प्रदेश महासचिव जय आनंद भी मौजूद रहे। (संवाद)