fiance took her to Haridwar and Mansoori After engagement did so much dirty work in hotel

युवती सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना सैंया क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गाजियाबाद के युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक और परिजन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के गांव में रिश्तेदारी में रह रही युवती ने बताया कि बिचौलिए के माध्यम से गाजियाबाद निवासी युवक से शादी की बात तय हुई। 13 मार्च 2024 को युवती की सगाई गौरव से परिजनों की मौजूदगी में हुई थी। युवती ने बताया कि सगाई से पहले गौरव पीड़िता को हरिद्वार, मंसूरी, मेरठ घुमाने ले गया। इस दौरान गौरव ने नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक संबंध बनाए।

इस दौरान दूसरी युवती के साथ गौरव के रहने का पता चला। शिकायत पर गौरव के माता पिता ने तलाक दिलवाने की बात कही। छह माह बाद फिर से शिकायत पर जान की धमकी दी। भाई और बिचौलिए के साथ बात करने के लिए गौरव के घर पहुंची पीड़िता की आरोपी और परिजन ने पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर के दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *