क्राफ्ट मेला मैदान में लगने वाले तीन दिनी पटाखा बाजार को लगाने को लेकर कारोबारियों में घमासान छिड़ गया है। जेडीए की ओर से मांगी गई निविदा में बाजार का किराया 15 लाख रुपये प्रतिदिन के लिहाज से 50 लाख रुपये के ऊपर जा पहुंची। हालांकि, धरोहर धनराशि जमा न करने की वजह से जेडीए को यह टेंडर निरस्त करना पड़ा। बाजार लगाने में बहुत कम समय होने की वजह से अब जेडीए प्रशासन ने खुली बोली के जरिए मैदान आवंटित करने का फैसला किया है।
पिछले साल की तरह ही इस साल भी कारोबारियों के बीच पटाखा बाजार लगाने को लेकर जबर्दस्त होड़ मची है। तीन दिन के भीतर ही लाखों रुपये का मुनाफा होने की वजह से महानगर के कई कारोबारी यहां बाजार लगाने को लेकर लालायित हैं। जेडीए की ओर से टेंडर निकाला गया था। पिछले साल 26 लाख रुपये में मैदान आवंटित हुआ था। अधिशासी अभियंता राजकुमार निरंजन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अटल पार्क में सुबह 10 बजे से खुली बोली कराई जाएगी। इसमें बेस प्राइज 7.22 लाख रुपये तय किया गया है। खुली बोली होने की वजह से कारोबारियों में घमासान का होना तय हो गया है।