loader

Fire brigade arrived from Kumbhanagari with five thousand liters of Ganga water.



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। कुंभनगरी से पांच हजार लीटर गंगा जल लेकर अग्निशमन दस्ता रविवार रात झांसी पहुंचा। यह पांच हजार लीटर जल सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ ही सामान्य जनों के बीच वितरित होगा।

महाकुंभ प्रसाद के तौर पर झांसी को कुंभनगरी में इस्तेमाल के लिए खरीदे गए कई अत्याधुनिक उपकरण दिए गए हैं। इनकी खेप रविवार को यहां पहुंचनी थीं। इनमें पांच हजार लीटर क्षमता का फायर टेंडर भी शामिल था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुताबिक फायर टेंडर में गंगा जल भी लाया गया है। यह गंगा जल सोमवार को पुलिस लाइन के गणना कार्यालय के पास से वितरित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *